प्रमोद कुमार जाटव जिला संवाददाता की रिपोर्ट...


केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के आवेदन प्रारंभ हो गए हैं वर्ग 3 के लिए आवेदक भरने वाले आवेदक को कक्षा 12 वीं पास होना अनिवार्य है एवं 12वीं के साथ B.Ed b.ed M.Ed इनमें से कोई भी एक डिग्री निर्धारित प्रतिशत के साथ उत्तीर्ण होना अनिवार्य है या अंतिम वर्ष में अध्ययन होना चाहिए !

वर्ग 2 के लिए स्नातक पास एवं D.Ed B.Ed M.Ed निर्धारित % के साथ पास होना अनिवार्य है या अंतिम वर्ष में अध्ययनरत होना चाहिए !

आवेदन शुरू होने का दिनांक 27/4/2023 आवेदन भरने का अंतिम दिनांक 26/5/2023 निर्धारित किया गया है

आवेदन शुल्क एक पेपर के लिए सामान /पिछड़ा /ईडब्ल्यूएस के लिए ₹1000 हरिजन आदिवासी पीएच के लिए ₹500 देना होगा!

दोनों पेपर के लिए शुल्क निम्न प्रकार होगी वर्ग 2 वर्ग 3 के लिए सामान्य /पिछड़ा वर्ग/ ईडब्ल्यूएस के लिए =1200 रुपए हरिजन /आदिवासी /पीएस के लिए ₹600 देना होगा

मध्यप्रदेश में परीक्षा केंद्र निम्न प्रकार के होंगे !भोपाल" ग्वालियर"इंदौर "जबलपुर "रीवा "सागर "सतना "उज्जैन होंगे आवेदक अपनी सुविधा अनुसार परीक्षा केंद्र भर सकते हैं यह परीक्षा जुलाई 2023 में होगी जो भी आवेदक शिक्षक पात्रता परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं उनके लिए सुनहरा अवसर है आवेदक अपना फार्म भरकर आज से ही अपनी तैयारी शुरू कर दें अपने मैन पर विषय के साथ!!!

मध्यप्रदेश में परीक्षा केंद्र निम्न प्रकार के होंगे !भोपाल" ग्वालियर"इंदौर "जबलपुर "रीवा "सागर "सतना "उज्जैन होंगे आवेदक अपनी सुविधा अनुसार परीक्षा केंद्र भर सकते हैं यह परीक्षा जुलाई 2023 में होगी जो भी आवेदक शिक्षक पात्रता परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं उनके लिए सुनहरा अवसर है आवेदक अपना फार्म भरकर आज से ही अपनी तैयारी शुरू कर दें अपने मैन विषय के साथ!!!